बागपत, जुलाई 3 -- कस्बे के मुख्य मार्ग पाठशाला मार्ग के निर्माण के कार्य में तेजी आ गई है। बुधवार को पीडब्ल्यूडी विभाग ने काली सड़क बनाने का कार्य शुरू कर दिया। इसकी पानी की निकासी के लिए नाले के निर्माण पहले ही नगर पालिका करा रही है। सड़क निर्माण को गति मिलने से कस्बावासी खुश है। कस्बे का प्रवेश द्वार पाठशाला मार्ग को माना गया है। इस मार्ग के खस्ता हाल को लेकर लगातार आमजन परेशान बना हुआ था। दिल्ली सहारनपुर हाइवे के निर्माण के बाद इसके नाले से पानी की निकासी भी रूकने से जलभराव आफत बन गया था। इसके बाद तत्कालीन जिलाधिकारी जितेन्द्र चौहान ने इस मार्ग के निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी और नाला निर्माण के लिए नगरपालिका को अधिकृत किया था। विधायक निधि से आवंटित धन का भी प्रयोग किया गया। पीडब्ल्यूडी ने मार्ग पर रोडे बिछाने के बाद बुधवार से काली सडक बन...