बागपत, अगस्त 4 -- खेकड़ा पाठशाला पुलिस चौकी के पास बदमाशों ने रविवार की रात एक परचून की दुकान को खंगाला। बदमाश दुकान की छत उखाड़कर हजारों रुपए की नगदी और एक लांख रुपए से अधिक का सामान चोरी कर ले गए। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई। खेकड़ा कोतवाली की पाठशाला पुलिस चौकी के पास सांकरौद गांव के हरेंद्र उर्फ बबलू की परचून की दुकान है। रविवार की देर शाम वह दुकान बंद कर घर चला गया था। रात में बदमाशों ने दुकान में छत उखाड़कर चोरी की। बदमाश दुकान से सात हजार रुपए की नगदी और एक लाख रुपए से अधिक का परचून का सामान चोरी कर ले गए। हरेंद्र को घटना का पता सोमवार सुबह दुकान पर पहुंचने पर चला। हरेन्द्र के भतीजे अभिनव ने तभी पुलिस को घटना सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। फिर चोरों की तलाश में जुट गई। बदमाश बने हैं बेखौफ पाठशाला पुलिस चौकी के प...