महाराजगंज, जुलाई 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। प्रदेश सरकार पांच हजार कम्पोजिट स्कूलों को बंद कर प्रदेश भर में 50 हजार शराब की दुकानें खोलने के फैसले पर कांग्रेस ने कड़ा एतराज जताया है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय सिंह एडवोकेट ने मीडिया से बातचीत में सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह निर्णय प्रदेश की जनता को नशे की ओर धकेलने और शिक्षा को कमजोर करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार की इस नीति का प्रदेशव्यापी विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम कांग्रेस शासनकाल की देन है, लेकिन वर्तमान सरकार इस व्यवस्था को ध्वस्त कर समाज को अशिक्षित और बेरोजगार बनाना चाहती है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जहां कांग्रेस शासित तेलंगाना जैसे राज्यों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर बच्चे के लिए विद्यालय खोले जा रहे...