गंगापार, जुलाई 3 -- क्षेत्र के ग्राम पंचायत अंधियारी के मजरा पाठक का पूरा गांव में इन दिनों एक सांड़ का आतंक है। सांड़ गांव में पूरे दिन टहलता रहता है। कोई भी व्यक्ति उस छुट्टा पशु की नजर में आता है तो वह दौड़ा लेता है। गांव में लोग काफी भयभीत हैं। सांड़ का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि गांव निवासी 50 वर्षीय रज्जन फौजी बुधवार शाम को अपने घर के सामने टहल रहे थे तभी अचानक सांड़ ने हमला कर दिया। हमले से रिटायर फौजी घायल हो गए जमीन पर गिर पड़े। शोर शराबा सुन परिजन दौड़े और सांड़ को वहां से भगाया। लेकिन सांड़ के हमले से रज्जन फौजी की हड्डी टूट गई। परिजनों ने घायल अवस्था में अस्पताल ले गए। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ उसी गांव के ही प्रेम शंकर पांडेय पुत्र गंगा शरण पांडेय को सांड़ ने निशाना बनाया। प्रेम शंकर सड़क से गुजर रहे थे उसी दरमि...