रांची, अक्टूबर 24 -- रांची, संवाददाता। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से आयोजित फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट्स का शुक्रवार को समापन हुआ। इससे पहले कोकर स्थित हिन्दुस्तान कार्यालय में बीते तीन अंकों का लकी ड्रॉ निकाला गया। इसमें मुख्य अतिथि चाणक्या आईएएस अकेडमी के निदेशक विजय कुमार मिश्रा और जीएम रीमा मिश्रा उपस्थित रहे। इन्होंने 17, 18 और 19 के अंक के लकी विजेताओं का डिजिटल व्हील घुमाकर चयन किया। एक साप्ताहिक विजेता का भी चयन किया। इस दौरान दैनिक विजेताओं में श्रीपति महतो, शिव कुमार वर्मा, रविंद्र सरकार, कुमार अदविक, सुनील कुमार, अरसेन पुनम तिग्गा, आमिर राजा, सतीश चंद्र दास, दीपक कुमार सिंह, नीतू टी, अमन, रीता खलखो, कृष्णा कुमार सिंह, हीना परवीन, कुमार अंश, राम कृष्ण भगत, शौर्य पांडेय, हीना परवीन, शुभम कुमार गुप्ता, अंश राज शामिल रहे। वहीं, मोरहा...