सीतापुर, अक्टूबर 7 -- महमूदाबाद, संवाददाता। पैंतेपुर स्थित श्रीराधा-कृष्ण मंदिर पैंतेपुर का 27वां पाटोत्सव आगामी 10 से 13 अक्टूबर तक आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में पहले दिन कलशयात्रा, अयंड रामचरित मानस पाठ 11 अक्टूबर से प्रतिदिन में प्रातःकाल रामलीला, शाम के समय संतों व महंतों का प्रवचन एवं रात्रि के समय श्रीकृष्ण-लीला का मंचन मथुरा वृंदावन के कलाकारों द्वारा किया जाएगा। ठाकुर जी के महाभिषेक, दधि कान्हा उत्सव, संत सेवा व विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। यह जानकारी मंदिर प्रबंध समिति के मुख्यकर्ता उमाशंकर जैन ने दी। कार्यक्रम के आयोजक उमाशंकर जैन व राजेंद्र कुमार जैन ने बताया कि 11 से 13 अक्टूबर तक प्रतिदिन प्रातः नौ बजे से 11 बजे तक रसाचार्य पंडित लक्ष्मण शर्मा वृंदावन के द्वारा रामलीला एवं रात्रि आठ बजे से 11 बजे तक रासलील...