बलरामपुर, जुलाई 6 -- तुलसीपुर, संवाददाता। आदि शक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल के सामने पाटेश्वरीपुरम कॉलोनी को जाने वाले सड़क के किनारे बने नाले में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। नाला निर्माण के समय नाला में गिरे मलबे को नहीं निकल गया है, जिससे संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। स्थानीय निवासी पीएन शुक्ला, अनिरुद्ध पांडे, मनोज कुमार सिंह, सुरेंद्रनाथ योगी, मुकेश पांडे, रमेश पांडे, रवि उपाध्याय, रजनीश शर्मा, सुरेश जयसवाल, प्रमोद कुमार शुक्ला आदि ने बताया कि नाला की साफ सफाई न कराए जाने से जल निकासी अवरुद्ध है। लोगों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से इस नाला में गिरे मलबे को साफ सफाई कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...