चम्पावत, फरवरी 15 -- पाटी। पाटी में छह माह से बंद खुशियों की सवारी का संचालन फिर शुरू हो गया है। पाटी में खुशियों की सवारी के संचालन न होने से महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। सीएमओ डॉ.देवेश चौहान ने बताया कि शनिवार को खुशियों की सवारी के संचालन करने वाली कैम्प संस्था ने वेंडर से अनुबंध कर गाड़ी का संचालन शुरू कर दिया है। इससे गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराने के साथ ही प्रसव के बाद महिला को अस्पताल से घर पहुंचने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। चम्पावत जिले में वर्तमान में चम्पावत, लोहाघाट और पाटी में खुशियों की सवारी का संचालन किया जा रहा है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...