चम्पावत, जून 21 -- चम्पावत। पाटी में पहली बार बड़ी इलायची का उत्पादन होगा। तीन साल पूर्व लगाए पौधे बड़ी इलायची के फलों से लदे हुए हैं। भेषज संघ ने क्लस्टर बना कर बड़ी इलायची की खेती की थी। भेषज संघ के प्रभारी जिला समंवयक देव सिंह महर ने बताया कि पाटी ब्लॉक के भुम्वाड़ी, सांगो, इजट्टा डुंगरा, बांस बस्वाड़ी आदि गांवों में 30 किसानों ने चार हजार से अधिक पौधों का रोपण किया था। बताया कि बड़ी इलायची के उत्पादन से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...