चम्पावत, मार्च 19 -- पाटी। पाटी महाविद्यालय में जिला विधिक प्राधिकरण चम्पावत की ओर से पीएलवी केशर सिंह फर्त्याल ने छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। इस दौरान मादक पदार्थों के सेवन से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्परिणाम के साथ ही एन डी पी एस अधिनियम के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही धारा -2 में भाग,चरस, गांजा, अफीम आदि नशीले पदार्थों की जानकारी दी गई। वहीं छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति से संबंधित शपथ दिलाई गई। इस दौरान प्राचार्य डा राकेश कुमार पाण्डेय,डा प्रवीण कुमार पाण्डेय,डा शिवानी कर्नाटक,जगत सिंह बिष्ट अलका आर्या मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...