चम्पावत, जुलाई 27 -- चम्पावत। संकल्प फाउंडेशन की ओर से राजकीय महाविद्यालय पाटी में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत तीन माह का बेसिक कम्प्यूटर कोर्स का शुभारम्भ किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरके पांडेय की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारम्भ बीडीओ अवनीश कुमार उपाध्याय और डॉ. केके मिश्रा, डॉ. धर्मवीर सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित जोशी जी ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन संकल्प फाउंडेशन के सचिव दीपक सिंह बोहरा जी एवं महाविद्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना की नोडल अधिकारी सपना ने किया। फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित जोशी ने कंम्प्यूटर कोर्स की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। अंत में सभी अतिथियों की ओर से संकल्प फाउंडेशन के नेतृत्व में कारगिल विजय दिवस पर महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में संकल्प फा...