चम्पावत, जून 10 -- चम्पावत। पाटी के बुंगा कमलेख में जिले का दूसरा रेशम फार्म खुलेगा। फार्म में रेशम कीट के अंडे तैयार किए जाएंगे। कीट तैयार होने के बाद किसानों को बांटे जाएगे। जिला रेशम अधिकारी जीवन खर्कवाल ने बताया कि फार्म के लिए शुरुआत में जिला योजना में पांच लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। बाद में केंद्रीय रेशम बोर्ड के क्लस्टर से मिलने वाली धनराशि से रेशम फार्म का भवन बनाया जाएगा। शहतूत और मणिपुरी बांज भी लगाए जाएंगे। इनसे रेशम के कीट को भोजन मिल सकेगा। रेशम की खेती साल में दो बार मार्च और सितंबर में की जाती है। रेशम के कीट के भोजन के लिए ढरोज और गोली गांव में मणिपुरी बांज जबकि शेष अन्य नौ गांवों में शहतूत के पौधे तैयार किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...