चम्पावत, अक्टूबर 8 -- पाटी ब्लॉक के ग्रामीणों और चालकों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने मूलाकोट-पटनगांव सड़क में डामर नहीं होने पर नाराजगी जताई। शीघ्र मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। पाटी ब्लॉक के ग्रामीणों ने बुधवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि मूलाकोट-पटनगांव-काजीना-पुनौली सड़क 30 साल पूर्व बन गई थी। लेकिन अब तक इसमें डामर नहीं हो सका है। इससे पटनगांव, खौली, काजीना, पुनौली, गोगना, की छह ग्राम पंचायतों की लगभग पांच हजार से अधिक की आबादी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि इस संबंध में कई बार लोनिवि, डीएम समेत हेल्प लाइन में भी शिकायत की। लेकिन अभी तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। पूर्व प्रधान रोशन लाल ने बताया कि लगातार हो रहा बारिश से सड़क पर जगह जगह पानी भरने से आवाजाही मुश्किल हो गई है। प्रदर्शन...