चम्पावत, जून 4 -- पाटी। पाटी ब्लॉक के दूरस्थ कई गांवों में मरीजों के लिए डोली सहारा बनी हुई है। ब्लॉक के पटनगांव, गीजू बसान, बांस बस्वाड़ी, जमनटाक, डौड, घिंघारूकोट गांव सड़क से नहीं जुड़ सके हैं। इस वजह से यहां के ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सीएम धामी ने सड़क निर्माण की घोषणा की थी, लेकिन अब भी सड़क नहीं बनी है। ग्रामीण नंदू पांडेय ने बताया कि ग्राम पंचायत सांगों के घिंघारुकोट तोक से बांस बस्वाड़ी सड़क विस्तारीकरण वर्ष 2021 से लंबित हैं। बताया कि फरवरी 2024 में सीएम धामी ने सड़क निर्माण की बात कही थी। इस दौरान 4.5 किमी लंबी सड़क का सर्वे भी हुआ। लेकिन आज तक सड़क नहीं बन सकी है। इधर लोनिवि के ईई हितेश कांडपाल ने बताया कि सड़क का संशोधित प्रस्ताव शासन में भेजा गया है। मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू किया जाएगा।

हिंदी हिन्दु...