पौड़ी, जून 15 -- पाटीसैंण के ग्रामीण व यहां रहने वाले अधिकारी, कर्मचारी पेयजल किल्लत से परेशान है। लगभग 84-85 के दशक में पाटीसैंण के लोगों के लिए पेयजल आपूर्ति के लिए जिस टैंक का निर्माण किया गया था वह वर्तमान में जीर्ण शीर्ण हो चुका है, टैंक के तल में दरारें आ चुकी हैं, जिसके चलते पानी रिस रहा है। जिसके चलते टैंक में पानी नहीं रुक रहा है और क्षेत्र में पेयजल किल्लत बनी हुई है। स्थानीय निवासी सुल्तान सिंह, महावीर रावत आदि का कहना है कि तछवाड भरपूर पाटीसैंण पेयजल योजना पर जो पाइप लाइनें बिछाई गई हैं वह भी कई जगह पर क्षतिग्रस्त हो रखी हैं। इसके अलावा भूमि कटाव के कारण पाइप लाइनें ऊबड़ खाबड़ की स्थिति में पड़ी हुई हैं। वहीं, दूसरी ओर पाटीसैंण की पेयजल आपूर्ति के लिए करोड़ों की लागत से एक नया टैंक भी बनाया गया है, लेकिन टैंक की उचित देखरेख न होने...