पौड़ी, मई 11 -- मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने पाटीसैंण में व्यापार सभा के साथ बैठक कर व्यापारियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान सीडीओ ने कहा कि पाटीसैंण बाजार को स्वच्छता का मॉडल बनाया जाएगा। बैठक में व्यापार सभा के पदाधिकारियों ने बाजार क्षेत्र की विभिन्न समस्याएं सामने रखीं। व्यापारियों ने सुलभ शौचालय, स्ट्रीट लाइट, पेयजल टैंक निर्माण, पाटीसैंण में पुल निर्माण सहित कई समस्याएं बताई। बैठक में सीडीओ ने कहा कि पाटीसैंण बाज़ार को स्वच्छता के क्षेत्र में एक मॉडल बाजार के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे अन्य ग्रामीण बाजारों को भी इससे प्रेरणा मिल सके। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि वे अपनी दुकानों में सूखे और गीले कूड़े के लिए अलग-अलग डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखें और ग्राहकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। कहा कि प्रशासन की ओर से बाजा...