बेंगलुरु, सितम्बर 13 -- सेंट्रल जोन ने यश राठौड़ (194 रन) के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रथम श्रेणी स्कोर से शनिवार को बेंगलुरु में साउथ जोन के खिलाफ पहली पारी में 511 रन बनाकर 362 रन की विशाल बढ़त हासिल कर दलीप ट्रॉफी 2025 फाइनल पर पूरी तरह कब्जा कर लिया। रजत पाटीदार की अगुवाई वाली सेंट्रल जोन ने तीसरे दिन पांच विकेट पर 384 रन से शुरुआत की, जिसमें राठौड़ ने 137 रन से पारी आगे बढ़ाई। लंच के बाद के सत्र में एक घंटे बाद पूरी टीम 511 रन पर सिमट गई। साउथ जोन ने स्टंप तक दूसरी पारी में दो विकेट पर 129 रन बना लिए हैं लेकिन वह अब भी 233 रन से पीछे है। रविचंद्रन स्मरण 37 रन और रिकी भुई 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दिन के स्टार निश्चित रूप से राठौड़ रहे जो पिछले रणजी ट्रॉफी सत्र में 960 से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। राठौड़ सुबह जल्द ही 150 रन त...