अहमदाबाद, अक्टूबर 18 -- विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात सरकार में शुक्रवार को बड़ा फेरबदल हुआ। भूपेंद्र सराकर 2.0 में किसी का कद बढ़ा तो किसी ने पहली बार मंत्री पद का स्वाद चखा। भले गुजरात चुनाव को अभी 2 साल हैं,लेकिन कैबिनेट को नए सिरे से तैयार करना भाजपा की एडवांस तैयारी को भी दर्शाता है। इसके अलावा भाजपा ने जाति पर भी फोकस रखा है। 2022 के मुकाबले 2025 में पाटीदारों का कद बढ़ाया गया है। इसके अलावा राजपूतों को भी खुश करने की कोशिश की गई है। एससी,एसटी और ओबीसी वर्ग पर भी विशेष फोकस किया गया है।किस जाति को कैबिनेट में मिली ज्यादा तवज्जो? गुजरात सरकर ने जहां पिछली बार 17 मंत्री बनाए थे,अब वह संख्या 26 पर पहुंच गई है। जाति आधारित मंत्रिमंडल विस्तार की बात करें तो लेवा पाटीदार के 4 विधायक मंत्री बनाए गए हैं वहीं कडवा पाटीदार समाज से भी 3 विधायक...