घाटशिला, अक्टूबर 6 -- मुसाबनी। पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम जिला में स्थित शिल्दा में तीन दिवसीय पाटा बिंधा मेला में संथाल समाज के प्रथम ओडियो कैसेट सिंगर सिमल टुडू को आयोजनकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। वहीं मेले में उमड़ी जनजातियों की भीड़ अपने समाज के प्रथम गायक को देखने, सुनने और उनके साथ तस्वीर लेने की होड़ लगी थी। हर कोई उनसे गीत सुनने की फरमाइश कर रहा था। जनजातियों के बीच फागुन कोयल के नाम से मशहूर महिला एवं पुरुष के 8 आवाज में गाने वाले सिमल टुडू ने अपने लोगों के बीच बिना वाद्य यंत्र के ही समा बांधे रखा। मंच पर गणमान्य लोगों में बीरमान सोरेन, सोमाय टुडू, अबनी कांत मुर्मू के साथ कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...