पटना, मई 20 -- गुवाहाटी पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने पाटलिपुत्र स्टेशन पर सोमवार की रात छापेमारी कर अंग्रेजी शराब के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से टीम ने 64 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। आरोपितों के खिलाफ पाटलिपुत्र रेल थाने में केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। रेल पुलिस अधीक्षक एएस ठाकुर ने बताया कि 22450 गुवाहाटी पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के कोच संख्या-बी 2 के एक यात्री ने आरपीएफ के नियंत्रण कक्ष दानापुर को सूचना दी कि कोच में कुछ संदिग्ध लोग चढ़ गए हैं। सभी के पास शराब है। ट्रेन जैसे ही पाटलिपुत्र स्टेशन पर पहुंची तो आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने उस कोच में छापेमारी की। इसमें छह लोगों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। इसमें परसा बाजार थाना इलाके के खपडैल...