पटना, जुलाई 3 -- पटना स्थित टीपीएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. उपेंद्र प्रसाद सिंह को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया है। उनकी नियुक्ति को लेकर गुरुवार दोपहर राजभवन ने अधिसूचना जारी की। इससे पूर्व राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खां से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन पहुंचकर मुलाकात की थी। हालांकि इसे औपचारिक मुलाकात बताया गया। लेकिन, जानकारी के मुताबिक इस भेंट में कुलाधिपति तथा मुख्यमंत्री के बीच पाटिलपुत्र विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति को लेकर चयन समिति की अनुशंसा पर चर्चा हुई। राज्य सरकार की सहमति के बाद ही राजभवन ने प्रो. सिंह के चयन की अधिसूचना जारी की। लगभग छह माह से विश्वविद्यालय में कुलपति का पद रिक्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...