गोरखपुर, जून 21 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। बिहार के सीवान से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुक्रवार को गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदेभारत को हरी झंडी दिखाने के बाद ट्रेन रात 9.30 बजे गोरखपुर जंक्शन पहुंच गई। प्लेटफार्म नंबर दो पर जैसे ही भगवा रंग की वंदेभारत पहुंची वैसे ही वहां मौजूद मंत्रियों, नेताओं और अफसरों ने जोरदार स्वागत किया। रेलवे प्रशासन की तरफ से आयोजित भव्य कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह व मेयर डॉ. मंगलेश उपस्थित रहे और लोगों के उत्साह को बढ़ाते रहे। ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही ढोल-नगाड़ों की गूंज और फूल-मालाओं से यात्रियों व चालक दल का स्वागत किया गया। मंत्री संजय निषाद, मेयर मंगलेश व एमएलसी धर्मेंद्र सिंह ने ट्रेन के पायलट और मैनेजर को माला पहनाकर अभिनंदन किया औ...