वरीय संवाददाता, जुलाई 14 -- बिहार में एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर रोड़ेबाजी हुई है। गोरखपुर से पाटलिपुत्र जा रही 26502 वंदे भारत एक्सप्रेस पर रविवार को मेहसी-मोतीपुर के बीच रोड़ेबाजी की घटना हुई है। इसमें सी सिक्स बोगी की एक व दो नंबर सीट का कांच टूट गया। हालांकि, सीट पर बैठे यात्री चोटिल या जख्मी नहीं हुए। टूटे कांच को मुजफ्फरपुर में दुरुस्त किया गया। बीते 30 जून को भी मोतीपुर आउटर पर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी हुई थी। इस मामले में मोतीपुर से दो किशोर पकड़े गए थे। इस संबंध में बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। रोड़ेबाजी करने वालों की पहचान के लिए आरपीएफ बापूधाम मोतिहारी की टीम गोरखपुर भेजी गयी है। वहां वंदे भारत एक्सप्रेस का सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कवायद की जा रही है। उस वक्त वंदे भारत एक्सप...