पटना, जून 20 -- बिहार की राजधानी पटना से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 100 प्रतिशत सुरक्षित है। पाटलिपुत्र गोरखपुर वंदे भारत अधिकतम 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी। आने वाले में इसकी स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा तक बढ़ाई दी जाएगी। वंदे भारत के लोको पायलट जयंत सिन्हा ने यह दावा किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को सीवान के जसौली में आयोजित जनसभा से इस ट्रेन को वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। नई वंदे भारत पटना से उत्तर बिहार के तिरहुत एवं चंपारण क्षेत्र को जोड़ते हुए गोरखपुर तक सप्ताह में 6 दिन चलाई जाएगी। इसका किराया और टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। पाटलिपुत्र जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर उद्घाटन के लिए तैयार खड़ी नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट जयंत सिन्ह...