मुख्य संवाददाता, अप्रैल 22 -- Vande Bharat Express Train: बिहार की राजधानी पटना में स्थित पाटलिपुत्र जंक्शन से गोरखपुर जंक्शन के बीच नई वंदेभारत एक्सप्रेस चलाने की कवायद भी शुरू हो गई है। रेलवे बोर्ड से पूर्व मध्य रेलवे-पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से भेजे गये संयुक्त प्रस्ताव पर मुहर के बाद दोनों जोनों में इसे चलाने को लेकर मंथन चल रहा है। पटना से गोरखपुर के बीच कुल 397 किलोमीटर की दूरी इस ट्रेन से मात्र पांच से छह घंटे में तय होगी। वर्तमान में पाटलिपुत्र से गोरखपुर के बीच चलने वाली तीन ट्रेनों आठ घंटे से लेकर साढ़े दस घंटे का समय लेती हैं। यह ट्रेन पाटलिपुत्र जंक्शन से चलकर शीतलपुर, खैरा, मशरक, गोपालगंज, थावे जंक्शन, कप्तानगंज जंक्शन से होते हुए गोरखरपुर तक जायेगी।गोरखपुर जाने वाली ट्रेनों की स्थिति पैसेंजर ट्रेन 55007 पाटलिपुत्र से गोरखपुर क...