पटना, अक्टूबर 6 -- पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के अल्पना मार्केट स्थित एक निर्माणाधीन मकान में रविवार तड़के घुसे युवक की कुछ लोगों ने चोरी के शक में जमकर पिटाई कर दी। प्लास्टिक की पाइप और लात घूंसे से 25 वर्षीय युवक को इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने निजी अस्पताल के पांच कर्मियों को गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने पहचान के लिए शव को पीएमसीएच मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर-2 मो महिबुल्लाह अंसारी ने बताया कि घटना की तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है। पाटलिपुत्र कॉलोनी के अल्पना मार्केट स्थित निजी अस्पताल से 50 मीटर की दूरी पर निर्माणाधीन मकान है। पुलिस के मुताबिक यह अस्पताल परिसर का एक्सटेंसन भवन है। रविवार तड़के करीब तीन बजे एक युवक निर्माणाधीन भवन में घुसा ...