पटना, अप्रैल 25 -- सहरसा से मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर गाडी सं. 11015/11016 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन पाटलिपुत्र के रास्ते चलेगी। परिचालन दो मई से नियमित रूप से किया जायेगा। अब तक यात्री ऊहापोह की स्थिति में थे कि ट्रेन पटना जंक्शन के रास्ते चलेगी या पाटलिपुत्र जंक्शन होकर। रेलवे ने शुक्रवार को यह स्पष्ट कर दिया कि यह ट्रेन पाटलिपुत्र जंक्शन के रास्ते सहरसा से मुंबई तक चलेगी। शुक्रवार से इस ट्रेन में टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई। इस ट्रेन से संबंधित प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि खगड़िया-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर के रास्ते सहरसा और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य अत्याधुनिक और विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त अमृत भारत एक्सप्रेस का प...