पटना, नवम्बर 28 -- पटना के पाटलिपुत्र औद्योगिक क्षेत्र को फिक्की की ओर से आयोजित स्वच्छ औद्योगिक पार्क पुरस्कार 2025 में अपशिष्ट प्रबंधन श्रेणी में सबसे स्वच्छ औद्योगिक पार्कों में से एक के रूप में पुरस्कृत किया गया है। यह पुरस्कार नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित फिक्की की 98वीं वार्षिक आम बैठक और वार्षिक सम्मेलन के दौरान बियाडा के एमडी कुंदन कुमार ने प्राप्त किया। यह सम्मान फिक्की के अध्यक्ष हर्षवर्धन अग्रवाल की ओर से प्रदान किया गया। यह प्रतिष्ठित मान्यता पाटलिपुत्र को देश के सबसे स्वच्छ और सर्वोत्तम रखरखाव वाले औद्योगिक पार्कों में से एक बनाती है। यह औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र में सुधार की दिशा में बियाडा के केंद्रित प्रयासों का प्रमाण है। एमडी ने कहा कि यह बियाडा के लिए गर्व का क्षण है, जो पूरे बिहार में स्वच्छ, हरित और उद्योग-अनु...