जमुई, अप्रैल 18 -- झाझा, निज संवाददाता मेनलाइन के रास्ते हटिया-पटना के बीच चलने वाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के मुसाफिर अब एलएचबी बोगियों में सफर का आनंद लेंगे। मिली जानकारीनुसार रेलवे ने उक्त ट्रेन में मौजूदा आईसीएफ कोचों के बदले अब एलएचबी बोगियां लगाने का निर्णय लिया है। बताया जाता है कि इस बावत रेलवे बोर्ड के निर्णय के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे ने निर्देश जारी कर दिया है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि उक्त ट्रेन हटिया से आगामी 20 तारीख से तथा इसी तरह पटना से आगामी 21 तारीख से एलएचबी बोगियों के साथ ही चलेगी। जानकारों के अनुसार एलएचबी कोच आईसीएफ की तुलना में हल्के होते हैं जिस वजह से इसकी गति व क्षमता बढ़ जाती है। इसके अलावा इसमें मौजूदा दौर वाली सुविधाएं,मसलन बायो-टॉयलेट,बेहतर वेंटिलेशन व इमरजेंसी विंडो भी होने की बात बताई जाती है। सुरक्षा के पहलू...