गोपालगंज, अप्रैल 20 -- छपरा-थावे रेलखंड पर गोरखपुर जंक्शन से चलकर पाटलिपुत्र जंक्शन तक जाने वाली 15080 डाउन पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का परिचालन 13 अप्रैल से नहीं हो रहा है। रेल प्रशासन ने गोरखपुर के समय चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर इस ट्रेन का परिचालन 3 मई तक स्थगित कर दिया है। जिले से सुबह में पटना जाने के लिए यह एक मात्र ट्रेन है। जिसका परिचालन निरस्त किए जाने से जिले के पांच प्रखंडों के अलावे अन्य सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को पटना जाने में परेशानी हो रही है।जिले के थावे जंक्शन, गोपालगंज, रतनसराय, सिधवलिया, दिघवा दुबौली सारण जिले के राजापट्टी, मसरक जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों से प्रतिदिन सैकड़ों यात्री पटना के लिए यात्रा करते हैं। ठंड के दिनों में भी 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में 3 दिन ही किया जा र...