गोपालगंज, सितम्बर 27 -- बैकुंठपुर, एक संवाददाता। छपरा-थावे रेलखंड पर चलने वाली गोरखपुर-पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन नहीं होने से यात्री परेशान हैं। 23 सितंबर से ट्रेन का परिचालन रोक दिया गया है। रेल प्रशासन ने मेंटेनेंस कार्य के कारण 15080 डाउन और 15079 अप इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन 29 सितंबर तक के लिए निरस्त किया। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 30 सितंबर से पाटलिपुत्र-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन नियमित कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...