सीवान, जनवरी 26 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट पर संचालित गाड़ियों के देर से चलने का सिलिसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। गाड़ियों के देरी से चलने के कारण यात्रियों को परेशानी होने लगी है। शनिवार को भी रूट की कई ट्रेनें अपने नीयत समय से देरी से चल रही थीं। देरी से चलने वाली ट्रेनों में एक्सप्रेस, क्लोन के अलावे सुपरफास्ट ट्रेनें भी शामिल थीं। बताया गया कि गाड़ी संख्या 55056 गोरखपुर जंक्शन से छपरा को जाने वाली गोरखपुर-छपरा पैसेंजर ट्रेन 1.30 घंटे, गाड़ी संख्या 12530 लखनऊ जंक्शन से चलकर पाटलिपुत्रा जंक्शन को जाने वाली पाटलिपुत्रा सुपरफास्ट अपने नीयत समय से 2.27 घंटे व अन्य कई गाड़ियां भी देरी से चल रही थीं। वहीं, कई गाड़ियां अपने नीतय समय से भी जंक्शन पर पहुंच रही थीं। नीयत समय से चलने वाली गाड़ियों में गाड़ी संख्या 14673 जयनगर से अम...