मुंगेर, फरवरी 24 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। पाटम हॉल्ट, रतनपुर एवं जमालपुर स्टेशन के बीच घनी आबादी के बीच अवस्थित है। इस हॉल्ट पर पाटम पूर्वी, पाटम पश्चिमी, नौवागढ़ी उत्तरी, नौवागढ़ी दक्षिणी, तारापुर दियारा इत्यादि के सैकड़ों लोग प्रतिदिन अपनी रेल यात्रा सुगमता पूर्वक करते हैं। यहां दो चार पैसेंजर ट्रेनों का ही ठहराव दिया गया है, फिर भी इस हॉल्ट से रेल को प्रतिमाह लगभग 50 हजार के राजस्व की प्राप्ति होती है। समाजसेवी सह सह शिक्षक नेता सुरेश मालाकार, शैलेन्द्र कुमार उर्फ़ सुरेन्द्र यादव, उपेंद्र साह, सुबोध साह, नरेश मंडल, अरविंद कुमार मंडल, प्रदीप कुमार साह एवं हॉल्ट ठिकेदार अर्जुन साह आदि ने मुंगेर लोक सभा क्षेत्र के सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह से जनहित को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे मालदा डिविजन के पाटम हॉल्ट पर भा...