मुंगेर, नवम्बर 30 -- मुंगेर, निज संवाददाता। नया रामनगर थानान्तर्गत कन्हैयाचक पाटम में शराब पी रहे 3 युवकों को उत्पाद थाना की पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों की पहचान कन्हैयाचक पाटम निवासी संतोष कुमार तथा मानगढ़ निवासी राहुल कुमार और राजन कुमार के रूप में हुई है। जांच में शराब की पुष्टि होने पर तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। उत्पाद थानाध्यक्ष मुंगेर आशुतोष कुमार ने बताया कि तीनों युवकों की मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...