पलामू, अक्टूबर 22 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के एक गांव के तालाब से 17 अक्तूबर को बरामद नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने हत्या कर दी थी। साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को तालाब में फेंकने के अलावा नाबालिग का मोबाइल फोन और चप्पल भी पास के कुंए में फेंक दिया गया था। 21 वर्षीय आरोपी अरुण कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर नाबालिग लड़की का मोबाइल फोन संबंधित तालाब से और चप्पल तथा कपड़ा गांव के कुंए से बरामद कर लिया गया है। मेदिनीनगर सदर के एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने पाटन के थाना प्रभारी शशि शेखर पांडेय और अन्य के साथ बुधवार को प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि नाबालिग की मां के आवेदन के आधार पर पाटन थाना में 18 अक्तूबर 2025...