पलामू, मई 13 -- मेदिनीनगर/पाटन, हिटी। पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के कुंदरी गांव स्थित आवास में तहखाना बनाकर नकली शराब बनाने और उसे बेचने का धंधा करने का आरोपी जीतेंद्र प्रसाद, सोमवार को गिरफ्तार हो गया। पुलिस ने सोमवार को दिन में करीब 12:30 बजे के आरोपी के घर में छापामारी कर उसके बेड रूम में बनाए गए तहखाने से शराब निर्माण और पैकेजिंग से संबंधित मिनी प्लांट का उदभेदन किया। तहखाने से शराब बनाने के सामग्री, पैकेजिंग की सामग्री के अलावा 750 एमएल बोतल शराब का 600 बोतल, 375 एमएल का 10 बोतल और 180 एमएल का ह्विस्की शराब जब्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने बताया कि 11 मई की रात करीब 23.35 बजे गुप्त सूचना मिली कि पाटन थाना क्षेत्र के कुंदरी गांव निवासी जीतेन्द्र प्रसाद अपने मकान में अवैध शराब बनाकर बिक्री करते हैं। इसी आधार पर छापा...