पलामू, मई 11 -- पाटन, प्रतिनिधि। पलामू जिले के पाटन प्रखंड में खराब पड़े लघु जलमीनार और चापाकलों की मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। प्रखंड के 22 पंचायतों में 180 में 169 लघु जलमीनार तथा 2118 में 415 चापाकल खराब है। हिन्दुस्तान अखबार ने सात मई के अंक में पाटन प्रखंड में 180 जलमीनारों में 169 खराब, शीर्षक से विस्तृत रिपोर्ट, सूख रहा गला, दिलाएं पानी, अभियान के तहत प्रकाशित किया था। बीडीओ अमित कुमार झा ने कहा बताया कि पेयजल समस्या के निदान के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। आम जनता पेयजल से जुड़ी समस्याओं के बारे में संबंधित कंट्रोल रूम के हेल्प लाइन नंबर पर सूचना दे सकते है। प्रखंड में तेजी से खराब पड़े जलमीनार और चापाकलों को दुरुस्त किया जा रहा है। बीडीओ के अनुसार खराब जलमीनार एवं चापाकलों की मरम्मत कार्य जिला एवं प्रखंड स्तर पर गुरुवार से शुरू...