पलामू, अक्टूबर 11 -- पाटन, प्रतिनिधि। प्रखंड के केल्हार एवं सिरमा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने में बरती गई अनियमितता की शिकायत की जांच करते हुए जिला स्तरीय टीम ने शिकायत को सही पाया है। साथ ही डीडीसी को जांच प्रतिवेदन समर्पित कर दिया है। डीडीसी ने पाटन के बीडीओ निर्देश दिया है कि दोषी पदाधिकारी व कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एवं अयोग्य लाभुकों को भुगतान की गई राशि की वसूली सुनिश्चित करें। साथ ही कृत कार्रवाई का प्रतिवेदन एक सप्ताह में डीडीसी कार्यालय में उपलब्ध कराएं। पाटन प्रखंड के खरौंधा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता रंजित सिंह ने संबंधित शिकायत की थी। पाटन के बीडीओ अमित कुमार झा ने पीएम आवास में गड़बड़ी के मामले में सबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत सेवक, आवास समन्वयक तथा पीएम आवास योजना से संबंधित कर्मियों को पत्र जारी...