पलामू, मई 7 -- पाटन, प्रतिनिधि। पलामू जिले का 22 पंचायत वाला प्रखंड पाटन, वर्तमान में भीषण जल संकट से जूझ रहा है। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में लगाए गए 2118 चापाकलों में 415 चापाकल खराब है। लघु जलमीनार की स्थिति भी बदतर स्थिति में है। 15वें वित्त आयोग की राशि से प्रखंड में स्थापित किए गए 180 लघु जलमीनारों में 169 खराब है। इसके कारण आम नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पाटन प्रखंड मुख्यालय में भी अबतक पाइप लाइन से जलापूर्ति व्यवस्था नहीं की जा सकी है। प्रखंड में किशुनपुर बहुग्राम जलापूर्ति योजना का क्रियान्वयन कराया गया था परंतु संबंधित योजना भी पिछले चार सालों से मृत पड़ा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...