चम्पावत, अप्रैल 27 -- लोहाघाट। ग्राम सभा पाटन पाटनी गांव के झुमाधुरी जंगल में रविवार सुबह आग लगने से बड़ी संख्या में वन सम्पदा जलकर राख हो गई। आग की लपटें तेजी से फैलने के कारण आसपास के इलाके में भारी धुंआ फैल गया, जिससे लोग परेशान हो गए। आग से जंगल में उगने वाले पेड़-पौधे, वन्यजीवों का आवास और कई वनस्पतियां जलकर राख हो गई हैं। रविवार की सुबह लगभग पांच बजे आग की शुरुआत कुछ स्थानों से हुई थी और यह धीरे-धीरे जंगल के बड़े हिस्से में फैल गई। इधर डैसली और कोयाटी गांव के जंगलों में आग जब गांव की और बढ़ने लगी ग्रामीण ने आग लगने की सूचना फायर विभाग को दी। सूचना के बाद मौके में पहुंचे फायर कर्मियों ने मोटर फायर इंजन से पंपिंग कर होजरील की सहायता से आग पर काबू पाया। इस दौरान फायर टीम राजेश खर्कवाल, राजेश कार्की ,नारायण बोरा, नीलम राणा मौजूद रहे।

ह...