हल्द्वानी, जनवरी 29 -- कोटाबाग। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पाटकोट के छात्र हार्दिक रावत ने राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद देहरादून की ओर से हर वर्ष आयोजित होने वाली इस परीक्षा में कक्षा 8 में अध्यनरत बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया जाता है। सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को कक्षा 9 से 12 तक प्रतिमाह Rs.1000 की धनराशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जाती है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक जगदीश सती, प्रमोद सुंदरियाल, सपना बिष्ट और योगेंद्र सिंह ने छात्र की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है। ग्राम प्रधान छाया पांडे, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष कुबेर सिंह, उपाध्यक्ष चंपा मेहरा, गोपाल सिंह मेहरा, राजेंद्र कुमार, अनूप सिंह, भुवन चंद आदि ने विद्यालय के प्रयासों की...