नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मेधा पाटकर ने वीके सक्सेना की ओर से दाखिल आपराधिक मानहानि मामले में सजा को दिल्ली हाईकोर्ट में दी चुनौती है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर से कहा कि अपनी सजा के संबंध में वर्चुअली पेश होने की अनुमति के लिए सत्र न्यायालय जाएं। सक्सेना ने 23 साल पहले यह मामला दायर किया था, जब वह गुजरात में एक गैर सरकारी संस्था का नेतृत्व कर रहे थे। न्यायमूर्ति शैलेन्द्र कौर की पीठ ने कहा कि याचिका समय से पहले दायर की गई है। पाटकर वर्चुअली पेश होने के लिए सत्र न्यायालय में आवेदन दायर कर सकती हैं। पीठ ने कहा कि वकील सत्र न्यायालय के समक्ष उचित आवेदन दायर करने के लिए स्वतंत्र हैं, जिस पर विचार किया जाएगा। वहीं पीठ ने पाटकर की दोषसिद्धि के खिलाफ याचिका 19 मई को सूचीबद्ध की है।...