गंगापार, जुलाई 4 -- ब्लॉक में महीनों से जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है। कानूनी पेच के चलते मामला उलझ गया है। पचास से अधिक आवदेन जहां लंबित पड़े हैं, वहीं नए आवेदन भी जमा करने में आनाकानी किए जा रहे है। फरियादी ब्लॉक से लेकर तहसील तक चक्कर काट रहे हैं। उन्हें संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया जा रहा है। आरोप है की ब्लाक में कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा पाच सौ रुपये प्रति जन्म प्रमाण पत्रों में वसूली किया जा रहा है जिसके कारण अभिभावकों में आक्रोश है। ग्रामीणों को जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ब्लाक में आवेदन करना होता है। इसके तीन दिन के बाद प्रमाण पत्र निर्गत हो जाना चाहिए। शासनादेश के अनुसार जन्म और मृत्यु के 21 दिन बीतने के बाद विलंब शुल्क जमा करने के साथ ही एसडीएम ने अनुमति लेनी पड़ती है। मगर आवेदन की मूल फाइल एसडीएम कार्यालय में ज...