बिहारशरीफ, मई 17 -- पागल कुत्तों के आतंक से गंधुपुर व बिच्छाकोल गांव के लोग भयभीत कुत्तों के झुंड से कई बच्चों व अभिभावकों को काटकर किया जख्मी ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से कुत्तों से निजात दिलाने की लगायी गुहार सिलाव, निज संवाददाता। पागल कुत्तों के आतंक से सिलाव प्रखंड के गंधुपुर एवं राजगीर प्रखंड के बिच्छाकोल गांव के लोग काफी दशहत में हैं। कुत्तों ने कई छोटे-छोटे बच्चों व बड़ों को काट कर जख्मी कर दिया है। नौबत ऐसी हो गयी है कि लोग घरों से डर-डर कर निकलते हैं। शनिवार को गंधुपुर गांव में एक साथ दर्जनों बच्चों को कुत्तों के झुंड ने शिकार बनाया। इतना ही नहीं बच्चों को बचाने के लिये आये उनके अभिभावकों व अन्य लोगों को भी काटकर लहूलुहान कर दिया। वहीं, बिच्छाकोल गांव में भी बाहर से काम करने गए मजदूर एवं आइसक्रीम बिक्रेता को कुत्तों ने काट कर जख्म...