उरई, नवम्बर 23 -- कोंच। नगर में रविवार को दो पागल कुत्ते आतंक का पर्याय बन गए। एक-एक कर अलग-अलग स्थानों पर कुत्तों ने 15 से ज्यादा लोगों को काट कर जख्मी किया तो पालिका प्रशासन हरकत में आ गया। कुत्तों की तलाश में पालिका की टीमें सड़कों पर उतर आईं। पालिका की गाड़ी एलाउंसमेंट करती रही और सुबह से शाम तक कुत्तों की तलाश में रहीं लेकिन खूंखार पागल कुत्ते नजर नहीं आए। रविवार को पागल कुत्तों के शिकार बने लोगों से सीएचसी से लेकर जिला अस्पताल में उपचार चल रहा था वहीं नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी मोनिका उमराव ने सख्ती से पालिका की तीन टीमें कैटल कैचर स्क्वाड के साथ सड़कों पर उतार दी। देर शाम तक लोगों को काटने वाले पागल कुत्तों को नहीं पकड़ा जा सका। --- लाल रंग के कुत्ते को लोगों ने घेर कर मार डाला कोंच। रविवार को पागल कुत्तों के काटने से बौखलाए हुए लोग...