गिरडीह, मई 19 -- गावां। गावां प्रखंड स्थित पिहरा में पागल कुत्ते ने सात लोगों को काटकर जख्मी कर दिया है। पिहरा बाजार में मुख्य पथ से गुजर रहे 45 वर्षीय विनोद साव व 40 वर्षीय मनोज साव दोनों पिता बृजनंदन साव, 32 वर्षीय विकास कुमार पिता स्व बसंत साव, 11 माह के अभ्यांश कुमार पिता अतिश कुमार, 17 वर्षीय अंकित कुमार पिता किशुन यादव, 13 वर्षीय अर्जुन कुमार पिता रामू कुमार को कुत्ते ने काटकर जख्मी किया है। पागल कुत्ते ने राह चलते सभी लोगों को काटकर जख्मी कर दिया। पिता की गोद में खेल रहे अभ्यांश को भी पैर में काटकर जख्मी कर दिया। बाद में आसपास के लोग जुटे व कुत्ते को मार दिया। सभी घायलों का सीएचसी गावां में उपचार करते हुए एंटी रेबिज का इंजेक्शन दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...