बुलंदशहर, सितम्बर 11 -- बुलंदशहर। अब पागल कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। आवारा और घरेलू कुत्तों के साथ पागल हो रहे कुत्तों रोजाना 10 से 15 लोगों को शिकार बना रहे हैं। बुधवार को नीमखेड़ा में एक मासूम को पागल कुत्ते ने पैर में काटकर घायल कर दिया। परिजन बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां एआरवी लगाने के साथ एआरएस की सलाह दी गई। इसके बाद परिजन दिल्ली लेकर चले गए। वहीं ग्रामीण कुत्ते को ढूंढने में लगे हैं, लेकिन कुत्ते का फिलहाल कोई पता नहीं है। इससे ग्रामीण में भय का माहौल है। सदर तहसील क्षेत्र के गांव नीमखेड़ा में पागल कुत्ते ने बुधवार को सुबह के समय रविन्द्र सिंह के करीब छह वर्षीय बेटे नितेश को पैर में काटकर घायल कर दिया। पागल कुत्ते ने मासूम को कई जगह काटा। परिजन तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने एंटी रैबीज वैक्सीन लगा...