गाजीपुर, सितम्बर 17 -- मरदह के ग्राम सभा गोविन्दपुर कीरत में मंगलवार को लोगों में दहशत तब फैल गई जब एक पागल कुत्ते ने एक ही गांव के 11 लोगों को काटकर घायल कर दिया। कुत्ते के काटने से एक गाय के भी हताहत होने की खबर है। घायलों में कई वृद्ध भी शामिल हैं। ग्रामीण लाठी डंडे के साथ पागल कुत्ते की तलाश में जुटे गए । सभी घायलों का प्राथमिक उपचार सीएचसी मरदह पर कराया जा रहा है । घायलों में 45 वर्षीय संध्या देवी, 85 वर्षीय हकीम अंसारी, 70 वर्षीय रेशमा देवी, 70 वर्षीय पारसनाथ राजभर, 55 वर्षीय क्रान्ति देवी, 70 वर्षीय इन्द्रावती देवी, 45 वर्षीय नन्हकू प्रजापति, 50 वर्षीय कौशल्या यादव, 40 वर्षीय उमेश कुमार, 46 वर्षीय अंती देवी, 48 वर्षीय आशा देवी शामिल हैं । वहीं अश्विनी श्रीवास्तव की गाय को काट कर जख्मी कर दिया। जिससे गांव में दहशत फैल गयी। जिनकी स्थ...