हाथरस, अक्टूबर 1 -- हाथरस। एमजी पॉलीटेक्निक की छात्रा पर एक पागल गुत्ते ने हमला कर दिया। जिससे छात्रा लहूलुहान हो गई। घायल छात्रा को उसकी साथी छात्राएं उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचीं। यहां पर उसे उपचार दिया गया। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव खेड़ा परसौली निवासी प्रीति पुत्री प्रेमशंकर एमजी पॉलीटेक्निक में पढ़ती है। मंगलवार की दोपहर को वह पढ़ाई के साथ अपनी साथी छात्राओं के साथ कॉलेज से बाहर आ रही थी। इसी दौरान उस पर एक कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते के हमले से छात्रा घायल हो गई। उसे जैसे-तैसे लोगों ने कुत्ते से बचाया और फिर उसकी साथी छात्राएं उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचीं। यहां पर उपचार कराने के बाद छात्रा अपने घर चले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...