सीतामढ़ी, जुलाई 9 -- पुपरी। पुपरी के विभिन्न स्थानों पर पागल कुत्ते ने दो दर्जन से अधिक लोगों को काटकर जख्मी कर दिया है। कुत्ते के काटे जाने की सूचना से लोगों में दहशत का माहौल कायम है। कुत्ते के काटने से जख्मी हुए लोगों में हरिहरपुर के राजू सिंह की पुत्री रिया कुमारी, संतोष सिंह की पुत्री बंधन कुमारी, मौलानगर के अकील हुसैन, विक्रमपुर के मो. शमशे तबरे, जोगियारा के मो. जाहिद की पत्नी आइसा खातून, गाढ़ा के शिवलाल कुमार साह, सिंगियाही के मो. खुर्शीद, पुरा गांव के सूरज कुमार कापर, झझिहट के दिगम्बर पाठक, हरदिया के संतोष लाल, रामपुर पच्चासी के विनोद महतो की पुत्री सोनी कुमारी, पुपरी गांव के राजकिशोर चौधरी, चंदौना के ध्यानी मंडल व अन्य शामिल है। उक्त जख्मी लोगों का इलाज पीएचसी पुपरी में किया गया है। जख्मी लोगों ने बताया कि लाल व उजला रंग का कुत्ता...